Jehanabad : चुनूकपुर में नदी किनारे से युवक का शव बरामद
चुनूकपुर गांव के एक युवक का शव नदी किनारे मिलने से हाहाकार मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 110 के झुनकी के समीप शव रखकर सड़क जाम कर दिया.
घोसी
. चुनूकपुर गांव के एक युवक का शव नदी किनारे मिलने से हाहाकार मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 110 के झुनकी के समीप शव रखकर सड़क जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार चुनूकपुर गांव में सोमवार की रात घोसी पुलिस वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए गयी थी, उसी समय से चुनूकपुर गांव निवासी वीरेन्द्र यादव के पुत्र कौशल कुमार पुलिस के डर भाग निकला. उसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे तो बुधवार की सुबह में नदी किनारे शव को ग्रामीणों ने देखा, तो हंगामा करने लगे. जब ग्रामीण जुटे तो शव की पहचान चुनूकपुर गांव के वीरेंद्र यादव के पुत्र कौशल कुमार के रुप की गयी. शव की पहचान होते ही ग्रामीणों ने शव को एनएच 110 के झुनकी के समीप रखकर सड़क को जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर जान मारने का आरोप भी लगा रहे थे. प्रशासन के प्रयास से तीन -चार घंटे बाद शव को उठाया गया और सड़क जाम को छुडाया गया. सड़क जाम से वाहनों की लम्बी लाईन लगी थी. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनूकपुर गांव के कौशल कुमार की मौत नदी में डूबने से हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजन ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर छानबीन की जायेगी. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक कई मामले में आरोपी भी था और पुलिस को देख भागने के क्रम में रात्रि में नदी में डूब गया जिससे मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
