Jehanabad News : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ ने ग्रामीणों संग की बैठक

उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलए के साथ बैठक आयोजित कर मतदाताओं से दावा-आपत्ति का विवरण साझा किये जाने का निर्देश दिया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 7, 2025 6:13 PM

कुर्था. उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलए के साथ बैठक आयोजित कर मतदाताओं से दावा-आपत्ति का विवरण साझा किये जाने का निर्देश दिया गया. इसी के क्रम में कुर्था प्रखंड की निघवां पंचायत के बाला बाजार गांव में बीएलओ ओंकार प्रसाद व सहयोगी बिरजू कुमार ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर मतदान पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. एक जुलाई के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में दिनांक एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया गया है तथा एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा, आपत्ति प्राप्त किया जाना है. इसी क्रम में सात और आठ अगस्त को मतदान केंद्र स्तर पर सभी बीएलओ द्वारा अपने मतदान केंद्र के सभी बीएलए के साथ बैठक कर प्राप्त दावा, आपत्ति की विवरणी उनके साथ साझा किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है