Jehanabad : एनडीए सरकार गठन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मनाया विजय उत्सव
िहार में एनडीए सरकार के गठन और भाजपा के प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दिखी. साथ ही जहानाबाद जिले के निवासी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, विधान पार्षद डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की खुशी कार्यकर्ताओं में दुगुनी रही.
जहानाबाद.
बिहार में एनडीए सरकार के गठन और भाजपा के प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दिखी. साथ ही जहानाबाद जिले के निवासी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, विधान पार्षद डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की खुशी कार्यकर्ताओं में दुगुनी रही. इस अवसर पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर, लड्डू बाँटकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. अरवल मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी नयी सरकार को बधाई दी. पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के बाद जहानाबाद में विशेष उत्सव का माहौल देखने को मिला. जश्न में भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, जिला महामंत्री अनिल ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, श्रीकांत शर्मा, जिला मंत्री रवि शेखर, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष, अति पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता, दीपक चंद्रवंशी, भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी को मंत्री बनाये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जिले का गौरव बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
