रतुबिगहा गांव में युवक को अज्ञात जीव ने काटा, मौत

बीती रात रतुबिगहा गांव में अज्ञात जीव ने एक युवक को काट लिया जिसकी मौत गुरुवार की सुबह हो गयी.

By AMLESH PRASAD | August 14, 2025 9:51 PM

मखदुमपुर. बीती रात रतुबिगहा गांव में अज्ञात जीव ने एक युवक को काट लिया जिसकी मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. मृतक रतुबिगहा गांव निवासी संतोष पासवान का पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है. इस बाबत मृतक के पिता संतोष पासवान ने बताया की रात्रि के दौरान पेट दर्द की बात कही. देखते ही देखते पूरे शरीर में दर्द होने लगा. साथ ही उसका कंठ भी बंद होने लगा. वहीं परिजन आनन-फानन में विशुनगंज बाजार स्थित निजी क्लिनिक ले गये, जहां चिकित्सक ने उसकी स्थिति को देखते हुए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद रेफरल अस्पताल मखदुमपुर का माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि युवक को कोई अज्ञात जीव ने काट लिया था, जिससे युवक के मुंह से झाग आ रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है