Jehanabad : सागरपुर में मनायी गयी बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती
आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय, सागरपुर में मंगलवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री, बिहार के निर्माता और बिहार केसरी के नाम से प्रसिद्ध डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी.
मखदुमपुर. आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय, सागरपुर में मंगलवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री, बिहार के निर्माता और बिहार केसरी के नाम से प्रसिद्ध डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. हालांकि दीपावली की छुट्टियों का समय था, फिर भी कुछ शिक्षकों और छात्रों ने इस अवसर में दिलचस्पी लेते हुए भाग लिया और अपने उत्साह से विद्यालय की पहचान को और भी गौरवान्वित किया. सभी ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में स्थापित श्री बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर एक संक्षिप्त बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक, छात्र तथा स्थानीय नागरिक शामिल हुए. बैठक में वक्ताओं ने श्रीकृष्ण सिंह के आदर्शों, दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि किस प्रकार श्री बाबू ने बिहार की सामाजिक, शैक्षणिक और औद्योगिक प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
