Jehanabad : रामानंद कॉलोनी और कोर्ट एरिया से बाइक की चोरी, केस दर्ज

शहर में इन दिनों बाइक चोरी की घटना लगातार सामने आ रही है. बाइक चोर अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है.

By MINTU KUMAR | December 3, 2025 10:20 PM

जहानाबाद. शहर में इन दिनों बाइक चोरी की घटना लगातार सामने आ रही है. बाइक चोर अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर रामानंद कॉलोनी एवं कोर्ट एरिया से दो बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में रामानंद कॉलोनी के रहने वाले सौरव रंजन ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सूचक ने पुलिस को बताया है कि 2 दिसंबर को डेरा के समीप बाइक को खड़ी की थी और सामान लाने चला गया जब वापस आया तो देखा कि बाइक गायब है. आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. वहीं दूसरी बाइक चोरी की घटना कोर्ट एरिया से है, जहां मूल रूप से पटना जिले के रहने वाले राम विनय शर्मा ने बताया है कि उनका कोर्ट एरिया में मकान बन रहा है जहां बीते दिन बाइक से गए थे और बाइक को मकान के समीप खड़ा कर दिया था जिसे चोरों ने गायब कर दिया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है