Jehanabad : बाइक सवार बदमाशाें ने राहगीर से 25 हजार रुपये छीने
बुधवार की शाम थाना से कुछ कदम की दूरी पर मखदुमपुर बस स्टैंड के समीप से दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पैदल जा रहे राहगीर से 25 हज़ार रुपये छीन कर रफ्फू-चक्कर हो गये.
मखदुमपुर. बुधवार की शाम थाना से कुछ कदम की दूरी पर मखदुमपुर बस स्टैंड के समीप से दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पैदल जा रहे राहगीर से 25 हज़ार रुपये छीन कर रफ्फू-चक्कर हो गये. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि बड़की बोकनारी गांव निवासी लक्ष्मीकांत कुमार जो वर्तमान में मखदुमपुर स्टेशन के समीप में ही रहते हैं. वे बुधवार की शाम 25 हज़ार रुपये थैला में लेकर बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे तभी मखदुमपुर बस स्टैंड के समीप बाइक सवार दो युवक पीछे से आया और उनके हाथ से थैला छीन कर फरार हो गया. आसपास के लोग कुछ समझ पाते जब तक मबाइक सवार युवक काफी दूर निकल गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के दिए आवेदन पर मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
