Jehanabad : अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, महिला की माैत
वभना-कुर्था मुख्य मार्ग पर शकुराबाद थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप शनिवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं उसकी गोद में बैठी 9 माह की बच्ची सुरक्षित बच गयी.
रतनी. वभना-कुर्था मुख्य मार्ग पर शकुराबाद थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप शनिवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं उसकी गोद में बैठी 9 माह की बच्ची सुरक्षित बच गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए रतनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल, जहानाबाद रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के महादेवबिगहा गांव निवासी सुजीत कुमार की पत्नी निभा कुमारी (27) के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने मायके काको थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव स्थित चचेरे भाई के साथ किंजर–कुर्था के बीच आयोजित सत्संग में शामिल होने बाइक से जा रही थी. इसी दौरान चालक का नियंत्रण हटने से बाइक सड़क किनारे पलट गयी, जिसमें महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गयी. दुर्घटना में महिला की गोद में रही उसकी नौ माह की बच्ची को एक भी खरोंच नहीं आई. बच्ची को सुरक्षित देखकर अस्पताल में मौजूद लोगों की आंखें भर आईं. परिजनों को सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि मृतका हर शनिवार सत्संग में जाती थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
