Jehanabad : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकरायी बाइक

पटना-गया रेलखंड के कड़ौना हाल्ट के समीप बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार की सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से एक बाइक की टक्कर हो गई.

By MINTU KUMAR | October 17, 2025 11:33 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के कड़ौना हाल्ट के समीप बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार की सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से एक बाइक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक के परखचे उड़ गये. बताया जाता है कि एक व्यक्ति बाइक से अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था. इसी दौरान उसकी नजर नजदीक आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पड़ी. वह व्यक्ति ट्रेक पर ही बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इसी दौरान ट्रेन की बाइक से टक्कर हो गयी. हालांकि इस घटना में ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है