Jehanabad : डिवाइडर से टकरायी बाइक, युवक जख्मी

उमता-धरनई थाना क्षेत्र के ओवा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक युव घायल हो गया. घायल व्यक्ति टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव निवासी मनीष कुमार बताया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | October 21, 2025 10:40 PM

मखदुमपुर. उमता-धरनई थाना क्षेत्र के ओवा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक युव घायल हो गया. घायल व्यक्ति टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव निवासी मनीष कुमार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मनीष अपने घर सरेन से गया जी की ओर जा रहा था. इसी बीच ओवा पुल के समीप वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल व्यक्ति को उमता धरनई थाना पुलिस ने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं चश्मदीदों ने बताया कि घायल व्यक्ति का एक पैर फ़्रैक्चर हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है