Bihar News: पिस्तौल लहराकर डांस करते हुए बच्चे का वीडियो वायरल, जांच में जुटी जहानाबाद पुलिस

Bihar News: जहानाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि पिस्तौल लहराकर एक बच्चा डांस कर रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | May 11, 2025 5:26 PM

Bihar News: जहानाबाद काको थाना क्षेत्र के भेलाबर ओपी अंतर्गत बारा टोला, कोठिया गाब में शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग किशोर का पिस्तौल लहराते हुए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि डीजे बजते हुए आगे बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में लोग भोजपूरी गाने पर डांस कर रहे है. वहीं एक बच्चे अपने हाथ में पिस्तौल लहराते हुए अपनी बर्बादी की कहानी खुद ही लिखते हुए दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो में डांस करने में कई लोग मशगूल हैं, लेकिन नाबालिक हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी गानों पर सबसे आगे बढ़ कर डांस करता हुआ दिख रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वही अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. नाबालिक की पहचान बारा टोला कोठिया गांव निवासी के रूप में की जा रही है. जानकारी मिली है कि गांव में एक शादी समारोह का आयोजन था, इसी शादी समारोह में नाबालिग डीजे पर भोजपुरी गाने पर अपने साथियों और ग्रामीणों के साथ डांस कर रहा है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/05/वायरल-वीडियो.mov
वायरल वीडियो

वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

पिस्तौल के साथ बेधड़क डांस कर रहा बालक का यह वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है. वही वायरल वीडियो में नाबालिक के हाथ में पिस्टल देखकर लोग हैरान हैं. इतनी छोटी उम्र में हाथ मे पिस्तौल लेकर डांस करते देख लोग उसकी मासूमियत पर सवाल उठाते हुए उसके परिजनों को इसका जिम्मेवार बता रहे हैं. हालांकि स्थानीय भेलावर थाना की पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं आया है, फिर भी उक्त वीडियो की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Bihar News: सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्रेम प्रसंग दर्दनाक मोड़ पर खत्म, लॉज के कमरे में पल्लवी की खौंफनाक कदम