Jehanabad : पटना-गया रेलखंड पर हुई ऑटो और ट्रेन की टक्कर, चालक फरार
पटना-गया रेलखंड के कड़ौना हॉल्ट के समीप मंगलवार की दोपहर एक ऑटो की ट्रेन से टक्कर हो गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के कड़ौना हॉल्ट के समीप मंगलवार की दोपहर एक ऑटो की ट्रेन से टक्कर हो गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. टक्कर के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच ऑटो को जब्त कर लिया है. वहीं ऑटो चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गया से पटना जा रही पैसेंजर ट्रेन जैसे ही कड़ौना हॉल्ट के समीप पहुंची. इसी दौरान अवैध रेलवे क्रॉसिंग से एक ऑटो चालक अपनी गाड़ी लेकर क्रॉसिंग पार कर रहा था. इसी दौरान पैसेंजर ट्रेन की ऑटो से टक्कर हो गई. हालांकि गनीमत यह रही कि उस समय ऑटो पर कोई पैसेंजर सवार नहीं था जिसके कारण किसी को कुछ नहीं हुआ. घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
