Jehanabad : ऑटो स्टैंड निर्माण की योजना अधर में
शहर में अब तक स्थायी ऑटो स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है, जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त बनी रहती है. शहर के किसी भी हिस्से में ऑटो खड़े होने के लिए निर्धारित स्थान नहीं है.
जहानाबाद. शहर में अब तक स्थायी ऑटो स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है, जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त बनी रहती है. शहर के किसी भी हिस्से में ऑटो खड़े होने के लिए निर्धारित स्थान नहीं है. इससे जहां यात्रियों को परेशानी होती है, वहीं सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े ऑटो वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. परिवहन विभाग और ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में शहर के लिए सात रूटों का चयन किया गया था. इन रूटों पर चलने वाले ऑटो के लिए स्थायी स्टैंड निर्माण प्रस्ताव नगर परिषद को भेजा गया था. प्रस्ताव भेजे हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को जमीन का चयन कर स्टैंड निर्माण की प्रक्रिया शुरू करनी थी. योजना के अनुसार, अलग-अलग सात रूटों पर चलने वाले ऑटो के लिए अलग-अलग रंग की कोडिंग भी की जायेगी, ताकि किसी अन्य रूट पर ऑटो चलाने पर तुरंत पहचान हो सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके. इससे शहर पर वाहनों का दबाव कम होने की उम्मीद थी. लेकिन स्टैंड निर्माण न होने से यह योजना भी ठप पड़ी है. ऑटो संघ की ओर से प्रत्येक रूट पर चलने वाले ऑटो की अनुमानित संख्या जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गयी है, बावजूद इसके आगे की कार्रवाई अटकी हुई है. स्थानीय लोगों ने जल्द व्यवस्था सुधारने के लिए इस प्रस्ताव पर अमल की मांग की है. वहीं जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग कर वहां ऑटो को रोक कर पैसेंजर चढ़ने और उतरने का निर्देश दिया गया था किंतु मुख्यमंत्री की यात्रा के बाद यह बैरिकेडिंग हटा दी गई. बैरिकेडिंग हटाये जाने के बाद ज्यादातर ऑटो सड़क पर बेतरतीब ढंग से चलते हैं और जहां-तहां बीच सड़क पर ऑटो खड़ी कर पैसेंजर चढ़ाते और उतरते हैं. ऑटो चालक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के सामने, अरवल मोड़ और अस्पताल मोड़ के पास सड़क पर इस तरह बेतरतीब ढंग से ऑटो खड़ी करते हैं कि पूरी सड़क ऑटो चालक के कब्जे में नजर आता है. खासकर तब जब स्टेशन पर कोई ट्रेन आती है और पैसेंजर उससे उतरकर सड़क पर ऑटो और सवारी पकड़ने के लिए आते हैं. ऑटो चालक शहर के काको मोड़ , फिदा हुसैन मोड़, शिवाजी पथ मोड़, अरवल मोड़, राजाबाजार, स्टेट बैंक, बत्तीस भंवड़िया मोड़, आंबेडकर चौक और कारगिल चौक के अलावा हर उस जगह पर ऑटो रोक देते हैं जहां पर पैसेंजर खड़े नजर आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
