Jehanabad : विधानसभा चुनाव खत्म, शहर में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

बिहार विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. आचार संहिता भी समाप्त हो गया है. ऐसे में जिले में अब विकास कार्य रफ्तार पकड़ने वाला है. शहरी सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा होने की उम्मीद है. शहर के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम अधूरा पड़ा है. कनौदी में रिलायंस पेट्रोल पंप से नौरू तक 7.48 किलोमीटर में सड़क का निर्माण किया जाना है. अभी तक आधा-अधूरा ही काम पूरा हो पाया है.

By MINTU KUMAR | November 19, 2025 10:20 PM

जहानाबाद नगर. बिहार विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. आचार संहिता भी समाप्त हो गया है. ऐसे में जिले में अब विकास कार्य रफ्तार पकड़ने वाला है. शहरी सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा होने की उम्मीद है. शहर के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम अधूरा पड़ा है. कनौदी में रिलायंस पेट्रोल पंप से नौरू तक 7.48 किलोमीटर में सड़क का निर्माण किया जाना है. अभी तक आधा-अधूरा ही काम पूरा हो पाया है. अरवल मोड़ के पास फिर से डिवाइडर बनाने का कार्य शुरू हुआ था लेकिन बीच में चुनाव हो जाने के कारण यह कार्य पूरा नहीं हो सका है. पुराने डिवाइडर को तोड़कर नये सिरे से डिवाइड का निर्माण कराया जा रहा था. इससे पहले स्टेशन से फिदा हुसैन मोड़ से आगे तक डिवाइडर का निर्माण कराया गया था. कनौदी से समाहर्ता आवास के पास सड़क के चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ एरकी गांव से नौरु तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया गया है. हालांकि सड़क चौड़ीकरण कार्य में बीच सड़क पर रहे वृक्ष बाधक बन रहा है. सड़क चौड़ीकरण का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. सड़क के बीच में वृक्ष होने के कारण दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. शहर मे सड़क 60 फीट चौड़ी बननी है. इसके लिए अतिक्रमण हटाने का काम भी किया गया है. इरकी तथा कनौदी में अब तक दर्जनों मकान तोड़े जा चुके हैं. हालांकि शहरी क्षेत्र में अभी भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है. महानगर की तर्ज पर शहर की सड़क को विकसित करने के उद्देश्य से 60 फीट इसकी चौड़ाई की जायेगी. सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर का फुटपाथ भी पैदल यात्रियों के लिए बनेगा. सौंदर्यीकरण के लिए डिवाइडर पर 15-15 मीटर की दूरी पर एक एक लाइट लगाई जाएगी. फुटपाथ के अंदर से जलापूर्ति के लिए वाटर पाइप गुजरेगी. सभी तरह के तार को शहर में अंडर ग्राउंड पार किया जायेगा. वर्ष 2022 में इसकी कार्ययोजना तैयार की गई थी. करीब 100 करोड़ की लागत से इस कार्य योजना को पूरा कराया जाना है. दो साल में काम पूरा करने का लक्ष्य था, जो बीत चुका है. फिर भी अब तक आधा अधूरा काम ही हुआ है. ऐसे में एक बार फिर डिवाइडर बनाने का कार्य आरंभ हुआ है. जिससे शहर वासियों को उम्मीद है कि अब यह कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा. इसके बाद शहरवासियों को महानगर जैसी सड़को की सुविधा मिलने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है