Jehanabad : छापेमारी में मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अपराधियों तथा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भेलावर थाने की पुलिस ने रामदानी गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By MINTU KUMAR | November 19, 2025 10:21 PM

काक़ो. एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अपराधियों तथा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भेलावर थाने की पुलिस ने रामदानी गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति गांव निवासी विन्देश्वर पासवान है. मामले में थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर मारपीट सहित जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

वंशी. एनएच 110 इमामगंज बाजार में पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इमामगंज थाना के सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि इमामगंज बाजार में घंटों वाहन जांच की गयी. जांच के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय सामग्री की बरादगी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि मोटरसाईकिल की डिक्की की तलाशी ली गयी. वहीं बगैर हेलमेट के बाइक चालक दूसरे रास्ते से आने -जाने को विवश हो गए. वाहन जांच अभियान में दरोगा दीपक कुमार के साथ पुलिस बल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है