Jehanabad : मुकदमा वापस नहीं लेने पर मां-बेटी के साथ मारपीट
नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज में मुकदमा वापस नहीं लेने पर मां-बेटी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में जाफरगंज के रहने वाली सबीहा खातून उर्फ लाली खातून ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज में मुकदमा वापस नहीं लेने पर मां-बेटी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में जाफरगंज के रहने वाली सबीहा खातून उर्फ लाली खातून ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 20 जुलाई की रात में मो बीकू और फरमान मोहम्मद राजा और कुर्बान जो नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत टेलर निवास दरगाह के समीप के रहने वाले हैं, मेरे घर पर आए और बोले कि तुमने कोर्ट में दहेज के रुपये के लिए मुकदमा शहजाद पर किया है उसे वापस ले लो, नहीं तो तुम्हें परिवार के साथ जान से मार देंगे. जब मैं बोली कि मो शहजाद एवं उसके परिवार के लोग मेरी बेटी की शादी के नाम पर मुझे से 5 लाख ठग ले लिया है एवं मेरा मकान भी खाली नहीं कर रहा है. आप लोग शहजाद से पांच लाख दिलवा दीजिए एवं मकान खाली कर दीजिए, तब केस वापस ले सकते हैं. इसी बात पर खफा होकर मो बीकू एवं मो राजा ने पिस्तौल निकाल दिया और मुझे मारने लगा और गोली मारने की धमकी दी. चिल्लाने पर घर के अंदर से मेरी बेटी जब आई तो दोनों मिलकर बेटी के साथ भी मारपीट किया एवं बदसलूकी भी किया. साथ ही छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. सूचक ने बताया है कि विरोधी पक्ष ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो बेटी का जीना मुश्किल कर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
