Jehanabad : मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

दीपावली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मां लक्ष्मी की प्रतिमाओ का निर्माण भी तेज होता जा रहा है. जिले में 20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर जिले में लक्ष्मी पूजा की तैयारी भी जोर-शोर से की जा रही है.

By MINTU KUMAR | October 15, 2025 11:03 PM

जहानाबाद.

दीपावली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मां लक्ष्मी की प्रतिमाओ का निर्माण भी तेज होता जा रहा है. जिले में 20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर जिले में लक्ष्मी पूजा की तैयारी भी जोर-शोर से की जा रही है. जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालय तथा गांव, कस्बों और बाजारों में लक्ष्मी पूजा को लेकर श्रद्धालु जी जान से जुटे हैं. इस अवसर पर बड़े पैमाने पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. इसको लेकर ऐसे पूजा स्थलों पर पूजा पंडाल का निर्माण भी तेज हो गया है. अधिकांश जगहों पर पूजा पंडालो का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, अब उसमें सजावट का काम किया जा रहा है. दशहरा की तरह लक्ष्मी पूजा के दौरान बड़े-बड़े पंडाल नहीं बनाए जाते हैं, किंतु इसके बावजूद पूजा और प्रतिमा स्थापना के लिए हर पूजा स्थल पर पंडाल का निर्माण किया जाता है. इन स्थानों पर पंडाल निर्माण के बाद अब उसमें साथ सजा का काम किया जा रहा है. पूजा पंडालों में विभिन्न प्रकार के वस्त्रों के झालर के अलावा रोलेक्स एलइडी लाइट और मरकरी से सजावट की जा रही है. पूजा-पंडालों में झूमर लगाये जा रहे हैं. दोनों तरफ मरकरी के अलावा विभिन्न प्रकार के सजावटी बल्ब, एलईडी लाइट, रोलेक्स, झूमर और सजावटी लरियों से उसकी सजावट की जा रही है. पूजा पंडाल तक आने-जाने के लिए तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. तोरण द्वार से पूजा पंडाल तक आने-जाने के लिए बनाए गए रास्ते पर दोनों और बांस गाड़ कर उस पर मरकरियां लगाई जा रही हैं. तोरण द्वार से पंडाल तक आने-जाने वाले रास्ते के ऊपर रोलेक्स सहित लरियां लगाकर उसकी सजावट की जा रही हैं.

वहीं लक्ष्मी पूजा के अवसर पर शहर में विभिन्न प्रकार की मूर्तियां स्थापित की जा रही है. कहीं मां लक्ष्मी को कमल के फूल पर विराजमान बनाया गया है तो कहीं मां लक्ष्मी अपने आशीर्वाद मुद्रा में नोटों या घन की बारिश करती नजर आ रही है. कहीं मां लक्ष्मी के दोनों और हाथी की मूर्ति बनाई गई है तो कहीं माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की मूर्ति बनाकर लक्ष्मी पूजा की तैयारी की जा रही है. कहीं भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मीकी प्रतिमा स्थापित की जा रही है. सभी जगह पर प्रतिमा का निर्माण पूरा हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है