Jehanabad News : जिले में 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर यूनिट भवन के निर्माण की मंजूरी

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर यूनिट भवन के निर्माण के लिए 44 लाख 55 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 21, 2025 10:54 PM

अरवल. राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर यूनिट भवन के निर्माण के लिए 44 लाख 55 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस परियोजना के तहत भवन के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) निर्माण के लिए एक निजी कंपनी को कार्यादेश जारी किया गया है. इस अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण G 6 संरचना में किया जायेगा. भवन में विभिन्न अत्यावश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही अन्य जरूरी चिकित्सीय सुविधाएं भी शामिल होंगी. भवन निर्माण के बाद जिले में ट्रॉमा सेंटर की कमी को दूर किया जा सकेगा और स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ होगी. जिलाधिकारी कुमार गौरव ने भवन निर्माण के लिए 130×150 फुट भूमि के शीघ्र चयन का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने बताया कि इस तरह की उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है. इस परियोजना के पूरे होने से अरवल जिला स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नयी उपलब्धि दर्ज करेगा और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है