Jehanab News :एंटी रोमियो स्क्वायड अब करेगी महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा : अपर थानाध्यक्ष
बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड अब और अधिक सक्रिय भूमिका निभायेगी.
कुर्था. बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड अब और अधिक सक्रिय भूमिका निभायेगी. उक्त बातें शनिवार को कुर्था थाने की अपर थानाध्यक्ष रिंकू कुमारी ने रामरतन उच्च विद्यालय, कुर्था एवं राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कहीं. यह कार्यक्रम एसपी के निर्देश पर जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. अपर थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं से कहा कि अब उन्हें किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है. यदि कहीं भी किसी तरह का खतरा या असहज स्थिति महसूस हो तो तुरंत 1930 नंबर पर डायल कर सूचना दें. पुलिस आपकी सुरक्षा और मदद के लिए हर समय तत्पर है. उन्होंने वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामलों पर भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी मोबाइल पर तरह-तरह के फर्जी लिंक भेजकर लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति ऐसे लिंक को टच करता है, वह ठगी का शिकार हो जाता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहने और किसी भी स्थिति में ऐसे लिंक को टच नहीं करने की सलाह दी. कार्यक्रम के दौरान एंटी रोमियो स्क्वायड और साइबर क्राइम से जुड़ी समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इस मौके पर एसआइ चंद्रदेव महतो, रूपेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामजी ठाकुर, सहायक शिक्षक चितरंजन कुमार, रामवतार सिंह, नसीम अंसारी, शिक्षिका संजू कुमारी, उमा कुमारी, सहदीन जहां सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
