Jehanabad : पूजा समिति की बैठक में अनिल निर्विरोध चुने गये अध्यक्ष

जिले की मां दुर्गा पूजा समिति की समन्वय समिति की बैठक रविवार को ठाकुरबाड़ी त्रिदेव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संयोजक मुकेश भारद्वाज ने की.

By MINTU KUMAR | August 17, 2025 10:48 PM

जहानाबाद नगर. जिले की मां दुर्गा पूजा समिति की समन्वय समिति की बैठक रविवार को ठाकुरबाड़ी त्रिदेव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संयोजक मुकेश भारद्वाज ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार दुर्गा पूजा हर्षोल्लास और धूमधाम से संपन्न होगी तथा प्रतिमा विसर्जन पुराने परंपरागत रूट से ही दक्षिणी तालाब में किया जायेगा. साथ ही ठाकुरबाड़ी और गौरक्षणी माता मांडेश्वरी दरबार जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग जिला प्रशासन से करने का प्रस्ताव लिया गया. शहर के सभी बंद स्ट्रीट लाइट व हाइमास्ट लाइट को चालू करने तथा पूजा समितियों की अन्य कठिनाइयों का समाधान प्रशासनिक सहयोग से करने पर भी सहमति बनी. बैठक के दौरान नगर पूजा समिति का चुनाव भी संपन्न हुआ. इसमें अरवल मोड़ श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल ठाकुर को सर्वसम्मति से नगर पूजा समिति का नया अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने सचिव विजय कुमार सत्कार, उपाध्यक्ष रिजु साव, संतोष चंद्रवंशी, भारत साव, रामकुमार तथा कोषाध्यक्ष रामजी साहू सहित नई कमेटी की घोषणा की. मार्गदर्शक मंडल में सुरेश कुशवाहा को शामिल किया गया. बैठक में रौशन कुमार, कृष्ण मोहन प्रसाद, श्याम कुमार, जोगिंदर कुमार प्रजापति, सोनू कुमार, रविकांत कुमार, पिंटू कुमार चंद्रवंशी, विशाल कुमार, विकास कुमार, विशाल कुमार गुप्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है