Jehanabad : रेलवे लाइन की मांग को लेकर अरवल में निकला आक्रोश मार्च
जिला स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर एक बार फिर रेलवे लाइन की मांग ने जोर पकड़ा.
अरवल. जिला स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर एक बार फिर रेलवे लाइन की मांग ने जोर पकड़ा. अब तक सीधे रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड़ पाने की वजह से जिले की जनता यातायात और विकास दोनों मोर्चे पर पिछड़ने को मजबूर है. इसी मुद्दे को लेकर रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और युवा शामिल हुए. समिति ने स्पष्ट कहा कि बिहटा–अरवल–औरंगाबाद रेलवे लाइन परियोजना पर तत्काल काम शुरू होना चाहिए, ताकि जिले को भी रेलवे सुविधा का लाभ मिल सके. मार्च का नेतृत्व करते हुए मनोज सिंह यादव ने कहा, पिछले 25 वर्षों से अरवल जिला अस्तित्व में है, लेकिन अब तक रेलवे लाइन न आने से यह क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे रह गया है. यदि सरकार और रेलवे मंत्रालय शीघ्र पहल नहीं करता है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. अरवल के लोग अब चुप बैठने वाले नहीं हैं और अपने अधिकार की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेंगे. आक्रोश मार्च में धनंजय कुमार, मंटू कुमार यादव, रजनीश कुमार, चंद्रकांत कुमार, रामचंद्र राजवंशी, युवा नेता डिंपल यादव, रोशन कुमार, बिट्टू पासवान, प्रफुल्ल दास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
