Jehanabad : ट्रेन से गिरकर अज्ञात महिला की मौत
पटना-गया रेलखंड के कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर के समीप शनिवार की शाम ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी.
जहानाबाद. पटना-गया रेलखंड के कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर के समीप शनिवार की शाम ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान घटना के 20 घंटे बाद भी नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि लोदीपुर के सामने ट्रेन से गिर कर एक महिला की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है, इस सम्बन्ध में जीआरपी व आरपीएफ को सूचित स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई लेकिन महिला का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. महिला 30 से 35 वर्ष के बीच की बताई जाती है. महिला के बैगनी कलर का सलवार सूट पहने हुए हैं जिसमें सूट में ब्लू-पीला का लाइनिंग बना हुआ है एवं सीने पर बाएं साइड में ब्लू पीला का फूल बना हुआ है. महिला के गले में सोने का लॉकेट पहने वाला लाल धागा दिख रहा है. पुलिस ने बताया है कि घटना शनिवार की शाम 7 से 8 बजे के बीच की बतायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
