Jehanabad : मीराबिगहा के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत

पटना -गया रेलखंड के मीराबिगहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से कट कर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. इस बाबत शनिवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पटना- गया रेलखंड के मीराबिगहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से कट कर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी

By MINTU KUMAR | August 23, 2025 10:56 PM

मखदुमपुर. पटना -गया रेलखंड के मीराबिगहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से कट कर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. इस बाबत शनिवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पटना- गया रेलखंड के मीराबिगहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से कट कर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसकी खबर स्थानीय लोगों के द्वारा टेहटा थाने को दिया गया, घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि मृतक हाफ पैंट और सैंडो गंजी में था और उसके बाएं पैर का एक अंगूठा पहले से कटा हुआ है. उन्होंने बताया कि मृतक के पॉकेट से कोई पहचान पत्र नहीं मिलने के कारण अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है