Jehanabad : एनएच पर अनियंत्रित कार ने दो को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर
एनएच 139 एक बार फिर खून से लाल हो गया. अरवल जिले के महेंदिया थाना क्षेत्र के कोनी कुटी गांव के पास रविवार को हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना ने न केवल एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिये.
कलेर . एनएच 139 एक बार फिर खून से लाल हो गया. अरवल जिले के महेंदिया थाना क्षेत्र के कोनी कुटी गांव के पास रविवार को हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना ने न केवल एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक संजय प्रसाद गुप्ता उम्र 48 वर्ष पिता जवाहर प्रसाद, निवासी बलिदाद गांव अपने लूना स्कूटर से बेलसार की ओर जा रहे थे. वे कबाड़ी का व्यवसाय महेंदिया में करते थे और काम के सिलसिले में निकले थे. उनके आगे साइकिल से जा रहे परशुराम प्रसाद गुप्ता निवासी निरंजनपुर गांव-गांव-गांव कपड़ा बेचने का काम करते हैं. दोनों महेंदिया से बेलसार की ओर बढ़ रहे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर अचानक दोनों के बेहद करीब पहुंच गयी. पहले कार ने लूना सवार संजय प्रसाद को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वे सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान कार का अगला टायर उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. पहली टक्कर के बाद कार चालक रुकने के बजाय और तेज रफ्तार में भागने लगा. इसी दौरान उसने सामने से जा रहे साइकिल सवार परशुराम गुप्ता को भी टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही परशुराम सड़क किनारे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. डायल 112 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल परशुराम गुप्ता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कलेर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया. इधर, हादसे की खबर मिलते ही संजय प्रसाद के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर जाम लगा दिया. जाम की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशितों ने एनएच 139 को चौड़ीकरण करने, एनएच किनारे लगे हुए दो-तीन वृक्षो के सड़क के किनारे फैले टहनियों को कटवाने एवं सहित मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे देने की मांग किया. मौके पर पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार, महेंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेज दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर पहले भी 11 बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. यह 12वीं घटना है, जिसमें फिर एक जान चली गई. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन अगर अब भी स्थिति नहीं सुधारता तो यह जगह आम जनता के लिए और भी खतरनाक साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
