Jehanabad : खेत में गिरे करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

कमरिया का निवासी स्वर्गीय चौधरी के 65 वर्षीय पुत्र सुरेश चौधरी की विद्युत स्पर्शघात से मौत हो गयी.

By MINTU KUMAR | July 16, 2025 11:08 PM

कुर्था. कमरिया का निवासी स्वर्गीय चौधरी के 65 वर्षीय पुत्र सुरेश चौधरी की विद्युत स्पर्शघात से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कमरिया गांव निवासी 65 वर्षीय सुरेश चौधरी अपने खेतों में धान की रोपानी करने जा रहे थे. सभी पूर्व से खेतों में गिरे करेंट प्रवाहित विद्युत की तार की चपेट में आ गये उससे उन्हें जबरदस्त करेंट मारा. आनन- फ़ानन में ग्रामीणों ने उन्हें कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी. सूचना पाते ही कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है