jehanabad News : जमीन विवाद को लेकर लूटपाट का आरोप, पुलिस कर रही जांच

नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ स्थित दुकान और मकान में घुसकर लूटपाट करने का आरोप सामने आया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 12, 2025 9:59 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ स्थित दुकान और मकान में घुसकर लूटपाट करने का आरोप सामने आया है. इस संबंध में अरवल मोड़, पटना-गया रोड निवासी मो. सैफ ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में मो. सैफ ने आरोप लगाया है कि 12 जून को गड़ेरिया खंड के निवासी मो. फारूक आलम और उनके बड़े भाई करीब 25-30 अज्ञात लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर उनके घर और दुकान में जबरन घुस आये. उन्होंने दुकान का शटर काट दिया और दुकान में रखा पलंग, गद्दा, सीमेंट की करकट आदि तोड़कर उठा ले गये. वहीं, इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी मो. सैफ पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि लूटपाट की घटना का आरोप फिलहाल असत्य प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी. मामला फिलहाल विवादित भूमि से जुड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है