Jehanabad : मतदान के महापर्व में परिवार के सभी सदस्य हों जागरूक
प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. डीएम अभिलाषा शर्मा व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी माला कुमारी के निर्देश पर करपी में निकाले गये मतदाता जागरूकता अभियान में स्काउट एंड गाइड तथा स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुईं.
करपी
. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. डीएम अभिलाषा शर्मा व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी माला कुमारी के निर्देश पर करपी में निकाले गये मतदाता जागरूकता अभियान में स्काउट एंड गाइड तथा स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. प्रखंड कार्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 105, 106, 107, 108 व 109 प्लस टू उच्च विद्यालय करपी तक जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर उपस्थित भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि 11 नवंबर को सब काम छोड़कर सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यदि परिवार के कोई सदस्य बिहार से बाहर हैं तो उन्हें भी फोन करके बुलाएं और 11 नवंबर को मतदान जरूर करें. आपका एक मत बहुत ही कीमती है. पुलिस इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदाता मतदान के महत्व को समझते हुए पहले मतदान करें, उसके बाद जलपान करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को मिल-जुल कर मनाएं. सभी लोग यह सुनिश्चित करें कि उनके सभी लोगों का मत डाला गया है. इसके लिए परिवार के सभी सदस्य जागरूक रहें. इस मौके पर स्काउट मास्टर अभिषेक कुमार वर्मा, प्लस टू उच्च विद्यालय करपी के सहायक शिक्षक दिनेश कुमार, स्काउट जगदीश कुमार, चितरंजन कुमार, अनु कुमारी, सलोनी कुमारी एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
