Jehanabad : जल स्तर में संभावित वृद्धि को देखते हुए लोगों को किया गया अलर्ट

21 से 23 अगस्त तक फल्गु नदी के कैचमेंट एरिया चतरा एवं हजारीबाग क्षेत्र में वर्षा की संभावना मौसम विभाग द्वारा जतायी गयी है.

By MINTU KUMAR | August 22, 2025 11:11 PM

जहानाबाद नगर. 21 से 23 अगस्त तक फल्गु नदी के कैचमेंट एरिया चतरा एवं हजारीबाग क्षेत्र में वर्षा की संभावना मौसम विभाग द्वारा जतायी गयी है. उक्त के आलोक में फल्गु नदी में तेजी से जलस्तर में वृद्धि की सम्भावना के मद्देनजर उदेरास्थान बराज का गेट खोला जा सकता है, जिससे डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में जल प्रवाह बहुत अधिक हो सकता है. इसके कारण फल्गु, भूतही तथा लोकाइन नदी के किनारे बहने वाले क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. फल्गु नदी के किनारे या निचले इलाकों में रहने वाले सभी नागरिक सावधानी बरतें, नदी के समीप अनावश्यक आवाजाही से बचें. पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करें. किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क करें. आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है