Jehanabad News : कृषि मेला : पहले दिन नौ लाख 82 हजार चार सौ रुपये के कृषि यंत्रों की हुई बिक्री

जिलास्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन डीडीसी ने दीप जलाकर किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 13, 2025 10:53 PM

अरवल. जिलास्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन डीडीसी ने दीप जलाकर किया. उद्घाटन के अवसर पर डीडीसी ने किसानों को अन्नदाता की संज्ञा दी और कहा कि उनके उपजाये हुए अनाज से ही लोगों की थाली में भोजन आता है. उन्होंने मेले के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि यह कृषि तकनीकों और नये कृषि यंत्रों के प्रचार-प्रसार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे किसान नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों और आधुनिक यंत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने मेले में उपस्थित किसानों अखिलेश शर्मा, पंचायत पुरैनिया शेखा और प्रखंड करपी को कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए ट्रैक्टर डेमो दिखाकर योजना से लाभान्वित किया. साथ ही मंच पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियों द्वारा चयनित किसानों को मैनुअल कृषि यंत्र, कीट एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी रणजीत कुमार झा ने कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न संभागों एवं कार्यालयों जैसे- आत्मा, उद्यान, भूमि संरक्षण, मिट्टी जांच, पौधा संरक्षण आदि में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि मेला 14 दिसंबर तक चलेगा. उपनिदेशक (कृषि अभियंत्रण) एवं सह-नोडल पदाधिकारी आशीष कुमार ने कृषि यांत्रिकीकरण मेला के उद्देश्य, योजना का लक्ष्य, ऑनलाइन आवेदन से लेकर आवेदन सत्यापन, लॉटरी प्रक्रिया और स्वीकृति पत्र एवं अनुदान भुगतान की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बतायी. उन्होंने कहा कि अरवल जिला को कृषि यांत्रिकरण योजना में यंत्रवार भौतिक लक्ष्य 1443 है, जिसमें अब तक ऑनलाइन 1080 आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से प्रथम चरण में 382 कृषकों को यंत्रवार स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया है. इस वित्तीय वर्ष में जिले को कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत बोआई से लेकर भंडारण तक उपयोग में आने वाले 91 प्रकार के छोटे-बड़े कृषि यंत्रों में अनुदान दिया जा रहा है. इसमें फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कई यंत्र भी शामिल हैं. मेले के पहले दिन कस्टम हायरिंग सेंटर के कृषि यंत्रों के साथ-साथ कल्टीवेटर, रोटावेटर, पावर स्प्रेयर, लपेटा पाइप, राइस मिल, आटा मिल, ब्रश कटर, मिनीकीट यंत्र आदि की कुल 9,82,400 रुपये की बिक्री हुई. किसान भूषण रामजन्म सिंह ने उपस्थित किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया. मंच का संचालन कृषि समन्वयक शिव कुमार गोस्वामी द्वारा किया गया. इस अवसर पर अरवल जिला के जिला उद्यान पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, सहायक निदेशक रसायन, नवनियुक्त सहायक निदेशक (फसल), सभी बीएओ, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है