Jehanabad : निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए प्रशासन अलर्ट
विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की पूरी तैयारी हुई है. मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा
Jehanabad Election. जहानाबाद नगर. विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की पूरी तैयारी हुई है. मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा. वैसे लोगों से कड़ाई से निबटा जाएगा. निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे. मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी चुनाव के मुख्य अधिकारी हैं जो अन्य टीम के साथ समन्वय में रहेंगे. जिले में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ पर विशेष नजर होगी. इन बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. अन्य जिलों से आने वाले रास्तों पर विशेष निगरानी की जा रही है. 112 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को लगाया गया है. स्पेशल पेट्रोलिंग टीम व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
