Jehanabad News : रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं करने वाले ईंट भट्ठा के संचालकों पर होगी कार्रवाई
रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं करने वाले ईंट भट्ठा संचालकों पर खनन विभाग ने कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. खनन विभाग द्वारा सभी ईंट भट्ठा संचालकों को 31 मार्च तक हर हाल में विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा कर देने का निर्देश दिया गया था.
जहानाबाद. रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं करने वाले ईंट भट्ठा संचालकों पर खनन विभाग ने कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. खनन विभाग द्वारा सभी ईंट भट्ठा संचालकों को 31 मार्च तक हर हाल में विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा कर देने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद दर्जन भर ईंट भट्ठा संचालक विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं कर सके, जबकि इन सभी लोगों को खनन पदाधिकारी द्वारा दो बार नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन नोटिस भेजे जाने के बाद भी 18 ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा अभी तक रॉयल्टी टैक्स विभाग में जमा नहीं किया जा सका है. अब उन लोगों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
जिले में 91 ईंट भट्ठाें का हो रहा संचालन
वर्तमान समय में जिले में 91 ईंट भट्ठा का संचालन हो रहा है, जिनमें 73 ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा किया गया है. 18 ईंट भट्ठा संचालक द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद भी विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं की गयी है. अब उन लोगों पर विभाग द्वारा सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी की जा रही है. ज्ञात हो कि आज से आठ साल पहले तक जिले में 113 ईंट भट्ठों का संचालन हो रहा था, लेकिन दिन-प्रतिदिन जिले में ईंट भट्ठा बंद होते जा रहे हैं. आठ साल के अंदर ही जिले में 22 ईंट भट्ठे बंद हो चुके हैं.क्या कहते हैं पदाधिकारी
सभी ईंट भट्ठा संचालकों को 31 मार्च तक नोटिस भेज कर विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी जो ईंट भट्ठा संचालक समय पर रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं किये हैं, उन सभी पर कार्रवाई की जायेगी. उसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. नवेंदु कुमार, जिला खनन पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
