Jehanabad : कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई : बीडीओ

सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में सोमवार को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के निमित संयुक्त बैठक का आयोजन बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सभी पर्यवेक्षक, बीएलओ, सहायक व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

By MINTU KUMAR | August 11, 2025 10:37 PM

करपी . सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में सोमवार को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के निमित संयुक्त बैठक का आयोजन बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सभी पर्यवेक्षक, बीएलओ, सहायक व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. बीडीओ ने बैठक के दौरान कम प्रगति वाले बीएलओ व संबंधित सुपरवाइजर का ऑन स्पॉट डेटा अपलोडिंग की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही जिन बीएलओ का कार्य समाप्ति की ओर था, उन्हें अपने निकटतम बीएलओ के कार्य को तेजी से पूर्ण करने में सहयोग करने का भी निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि इस अभियान का यह अंतिम बैठक है. अब कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने बैठक समाप्ति के बाद सभी पर्यवेक्षकों की अलग से बैठक कर कार्य पूर्ण करने की दिशा में अपने कम प्रगति वाले बीएलओ को आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया. बैठक में पर्यवेक्षक बीइओ प्रह्लाद पंडित, एमओ राहुल पासवान, आरओ सौरभ रंजन, बीसीओ मनोज शर्मा, जेई रंजन कुमार, अभिमन्यु चौधरी एवं मुनेश्वर पासवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है