Jehanabad : अभाविप ने रक्षाबंधन पर कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मिसाल कायम करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के उद्देश्य से, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के द्वारा एक अभिनव पहल वृक्ष रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By MINTU KUMAR | August 9, 2025 10:52 PM

अरवल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मिसाल कायम करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के उद्देश्य से, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के द्वारा एक अभिनव पहल वृक्ष रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व खेलो भारत जिला प्रमुख प्रिंस राज सोनी ने किया. इसके तहत छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक पौधों को प्रतीकात्मक राखी बांधकर उन्हें अपना वृक्ष भाई या वृक्ष बहन स्वीकार करेंगे. राष्ट्रीय कला मंच के जिला प्रमुख गौरव कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना है कि जिस प्रकार रक्षासूत्र भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के प्रति संकल्प का प्रतीक है. उसी प्रकार हम सभी का यह दायित्व है कि हम पेड़-पौधों, प्रकृति और समस्त पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें. प्रीति कुमारी ने बताया कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन का ही नहीं, बल्कि समस्त जीवन और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का पर्व है. वृक्ष रक्षाबंधन के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को यह संदेश देना चाहते हैं कि पेड़ हमारे असली रक्षक हैं. वे हमे छाया, फल, फूल, औषधि, स्वच्छ हवा देते हैं और पर्यावरण संतुलन बनाये रखते हैं. इनकी रक्षा करना हमारा पुनीत कर्तव्य है. यह अभियान पर्यावरण चेतना और सामाजिक सरोकार को जोड़ने की एक छोटी सी कोशिश है. इस मौके पे खेलो भारत जिला प्रमुख प्रिंस राज सोनी, राष्ट्रीय कला मंच जिला प्रमुख गौरव कुमार, प्रीति कुमारी, सोनाली कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुजाता कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है