धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने पैसा लेकर जमीन व मकान रजिस्ट्री नहीं करने एवं लाखों रुपये हड़पने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 10:57 PM

जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने पैसा लेकर जमीन व मकान रजिस्ट्री नहीं करने एवं लाखों रुपये हड़पने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी प्राचीन देवी मंदिर पूर्वी ऊंटा का रहने वाला विक्रम कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि स्टेशन के समीप संचालित एक होटल के प्लॉट एवं भवन को बेचने की बात की गई थी जिसके बाद खरीदार ने 60 लाख रुपये दिया था लेकिन बाद में जमीन का मालिक प्लॉट की रजिस्ट्री करने में आना-कानी करने लगा. बार-बार जमीन रजिस्ट्री करने में टाल-मटोल करने के बाद खरीदार ने बीते मार्च माह में नगर थाने में जमीन देने के नाम पर पैसा लेकर लाखों रुपये हड़पने का मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मधुबन होटल बिल्डिंग बेचने के नाम पर आरोपित ने 60 लाख रुपये ले लिया था और फिर जमीन लिखने में आनाकानी कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version