Jehanabad : देवकुंड जाने के दौरान दुर्घटना में युवक घायल

कोचहसा निवासी अभिरंजन कुमार अपने दोस्तों के साथ देवकुंड जाने के दौरान बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गया.

By MINTU KUMAR | July 14, 2025 11:40 PM

वंशी. कोचहसा निवासी अभिरंजन कुमार अपने दोस्तों के साथ देवकुंड जाने के दौरान बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गया. जख्मी का उपचार निजी चिकित्सक से कराया गया. जख्मी ने बताया कि सोमवार को सोमवारी को लेकर जलाभिषेक करने के लिए देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर घर से बाइक से अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे.

इसी बीच खजूरी पावर हाउस के निकट खड़ी टेंपो में बाइक टकरा गयी, जिसमें बाइक सवार अभिरंजन कुमार एवं उनके दोस्त जख्मी हो गया. आनन-फानन में जख्मी होने की सूचना मिलते ही जख्मी के पिता अमरेंद्र कुमार दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है