Jehanabad : चोरी के आरोप में एक युवक सहित दो नाबालिग गिरफ्तार

विशुनगंज थाना क्षेत्र के धराउत गांव के हाइस्कूल में कुछ दिन पूर्व कम्प्यूटर सहित अन्य सामानों की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी जिसमें विशुनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

By MINTU KUMAR | October 14, 2025 11:27 PM

मखदुमपुर. विशुनगंज थाना क्षेत्र के धराउत गांव के हाइस्कूल में कुछ दिन पूर्व कम्प्यूटर सहित अन्य सामानों की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी जिसमें विशुनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में विशुनगंज थाने की पुलिस ने एक चोर सहित दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व धराउत हाइस्कूल में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें धराउत गांव के ही रविकांत कुमार पिता गणेश दास के साथ दो अन्य नाबालिग युवकों को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन लोगों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है