Jehanabad : चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रैफिक थाने के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है.
जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रैफिक थाने के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक काको का रहने वाला राहुल कुमार बताया जाता है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक युवक आ रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया और पूछताछ की तो पकड़े गए युवक गाड़ी का कागज दिखलाने में आना-कानी करने लगा. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी में लगे रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच- पड़ताल की तो वह फर्जी निकला. साथ ही बाइक का चेचिस नंबर भी गलत था. बाइक को जब्त करते हुए युवक को पकड़ कर थाने लाया गया जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक चोरी का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
