Jehanabad : करेंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
स्थानीय थाना क्षेत्र के पंतीत गांव में बिजली के करेंट से एक युवक झुलस गया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पंचतीर्थ गांव निवासी अयोध्या प्रसाद की नाती अश्विन कुमार पिता चंदन कुमार जो पटना जिले के रहने वाला था और अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई करता था.
कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र के पंतीत गांव में बिजली के करेंट से एक युवक झुलस गया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पंचतीर्थ गांव निवासी अयोध्या प्रसाद की नाती अश्विन कुमार पिता चंदन कुमार जो पटना जिले के रहने वाला था और अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई करता था. हालांकि मंगलवार के दोपहर घर में मकान निर्माण के क्रम में करेंट की चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फ़ानन में परिजनों ने कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. हालांकि चिकित्सकों की माने तो घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताया जाता है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख : अरवल.
पुरानी सब्जी बाजार स्थित बर्तन दुकान में शॉर्टसर्किट से आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हरि विश्वकर्मा दीपावली के दिन दुकान बंद कर घर में ही सो रहे थे कि अचानक रात्रि में दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते दुकान में रखे बर्तन और अन्य सामग्री जल कर राख हो गयी. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अग्निशमन के कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखी अधिकांश सामग्री जलकर राख हो चुकी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
