Jehanabad : मजदूरी का पैसा मांगने पर युवक के साथ की मारपीट

शकुराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव में मजदूरी का पैसा मांगने पर एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By MINTU KUMAR | August 12, 2025 11:16 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव में मजदूरी का पैसा मांगने पर एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति तेतर साव ने गांव के ही चंद्रदीप यादव सहित चार लोगों के विरुद्ध गाली-गलौज व मारपीट किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि उपरोक्त लोगों के पास मेरा मजदूरी का पैसा बाकी था. जैसे ही मैं पैसा मांगने के लिए गया. उपरोक्त लोग़ आग-बबूला हो गए और गाली-गलौज करने लगे. गाली-गलौज से जब मना किया तो उन लोगों ने मारपीट करना प्रारंभ कर दिया. किसी तरह वहां से भाग निकले. बारिश से काको में खपड़ैल मकान गिरा, महिला घायल काको. पाली थाना क्षेत्र के मुढ़ारी टांढ़ गांव में खपड़ैलनुमा मकान का छप्पर गिरने से एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला कोसिला देवी (35 वर्ष) है. घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इधर कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से उक्त महिला का खपड़ैलनुमा घर सोमवार की रात में एकाएक धाराशायी हो गई जिससे महिला उसके मलबे में दब कर घायल हो गई. काफ़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला तथा इलाज के लिये जहानाबाद के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है