Jehanabad : पुरानी रंजिश में युवक को मारपीट कर किया घायल

ेनीचक गांव में बुधवार की सुबह एक युवक पर गांव के ही चार युवकों ने मिलकर बेरहमी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.

By MINTU KUMAR | November 12, 2025 10:37 PM

हुलासगंज.

बेनीचक गांव में बुधवार की सुबह एक युवक पर गांव के ही चार युवकों ने मिलकर बेरहमी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे पहले हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल, जहानाबाद रेफर कर दिया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि प्रिंस सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकला था, तभी चार युवकों ने अचानक उसे घेरकर हमला कर दिया. परिजनों का आरोप है कि यह हमला राजनीतिक रंजिश में किया गया है. परिवार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विरोधी पक्ष का समर्थन नहीं किया था, जिसके चलते आरोपित युवक पहले से नाराज थे. परिजनों के अनुसार, लगभग चार महीने पहले भी इन्हीं युवकों ने प्रिंस पर हमला किया था, जिसे गांव के मुखिया और सरपंच की मध्यस्थता से समझौते पर खत्म किया गया था. बावजूद इसके आरोपितों ने पुरानी रंजिश निकालते हुए फिर से हमला किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. पीड़ित परिजन हुलासगंज थाना में लिखित आवेदन देने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस घटना के बाद गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है, और ग्रामीण प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है