Jehanabad : घोसी में दो बाइकों की टक्कर में युवक की गयी जान

जहानाबाद-बिहारशरीफ मुख्य सड़क पर बन्धुगंज गांव के पूरब रविवार को आमने-सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.

By MINTU KUMAR | November 23, 2025 10:14 PM

घोसी. जहानाबाद-बिहारशरीफ मुख्य सड़क पर बन्धुगंज गांव के पूरब रविवार को आमने-सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चुनूकपुर गांव निवासी उदय केवट के पुत्र साजन केवट के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार साजन बाइक से बन्धुगंज बाजार की ओर जा रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से जोरदार भिड़ंत हो गयी. हादसे में साजन गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए तुरंत जहानाबाद सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है