Jehanabad : पिकअप की ठोकर से कार सवार युवक की गयी जान

सोमवार को छठ पर्व कर रहे माता-पिता को घाट पर ले जाने के लिए कार धुलवाने गए इकलौते पुत्र की दुर्घटना में मौत के बाद पूरे परिवार में हाहाकार मच गया. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर जहानाबाद शहर के राजा बाजार बाईपास पर की है.

By MINTU KUMAR | October 28, 2025 10:24 PM

जहानाबाद

. सोमवार को छठ पर्व कर रहे माता-पिता को घाट पर ले जाने के लिए कार धुलवाने गए इकलौते पुत्र की दुर्घटना में मौत के बाद पूरे परिवार में हाहाकार मच गया. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर जहानाबाद शहर के राजा बाजार बाईपास पर की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के पूर्वी ऊंटा मुहल्ले के कर्पूरी नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ छठ पर्व कर रहे थे. वृद्ध माता पिता को छठ घाट पर ले जाने के लिए उनके इकलौते पुत्र शिवम कुमार अपनी कार को धुलवाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर राजा बाजार इलाके में ले गया था. वहीं उनकी कार में एक पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसे पर सवार शिवम कुमार और एक अन्य घायल हो गया. शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल था. जबकि दूसरे युवक को केवल मामूली खरोचें आई थीं. दोनों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए शिवम कुमार को पीएमसीएच पटना भेज दिया. जबकि दूसरे युवक को मरहम-पट्टी कर घर भेज दिया. इधर शिवम कुमार ने पीएमसीएच पटना जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद धर्मेंद्र कुमार और उसके पूरे परिवार में हाहाकार मच गया. शिवम धर्मेंद्र कुमार का एकलौता पुत्र था. छठ पर्व के दिन हुई इस घटना से पूरा मुहल्ला हतप्रभ है. उधर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है