Jehanabad : करेंट की चपेट में आने से युवक झुलसा

बिजली करेंट लगने से कोचहासा निवासी दर्शन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. करेंट से जख्मी युवक को आनन-फानन में परिजन निजी चिकित्सक से चिकित्सा कराया. जानकारी के अनुसार जख्मी दर्शन सिंह ने बताया कि नया मकान बना रहे हैं.

By MINTU KUMAR | August 19, 2025 11:00 PM

वंशी. बिजली करेंट लगने से कोचहासा निवासी दर्शन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. करेंट से जख्मी युवक को आनन-फानन में परिजन निजी चिकित्सक से चिकित्सा कराया. जानकारी के अनुसार जख्मी दर्शन सिंह ने बताया कि नया मकान बना रहे हैं. उसी मकान में लेबर-मजदूर काम कर रहा था. मकान में लोहे के गेट लगाने के लिए जैसे ही बिजली के तार को हटाने के लिए पकड़ा कि करेंट हाथ को सटा लिया. एकाएक करेंट लगते देख मजदूर ने तुरंत बिजली को काटा तब तक युवक बेहोश हो गया. मजदूर तथा परिजन एक पल गंवाए बिना निजी चिकित्सक के पास भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने जख्मी हालत को देखते हुए स्लाइन चढ़ा इंजेक्शन दी जिससे जान बच सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है