Jehanabad : नहर में डूबने से युवक की गयी जान
शुक्रवार की रात विशुनगंज थाना क्षेत्र के बेला-बिर्रा गांव स्थित नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.
मखदुमपुर. शुक्रवार की रात विशुनगंज थाना क्षेत्र के बेला-बिर्रा गांव स्थित नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक बेला-बिर्रा गांव निवासी रिंटू कुमार बताया जाता है. इस बाबत शनिवार को मृत युवक के भाई सिंटू कुमार ने बताया कि रिंटू शुक्रवार की रात बाइक से आ रहा था. इसी दौरान नहर के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी और वह नहर में जा गिरा जिससे वह पानी में डूब गया. वहीं ग्रामीणों ने नहर से युवक को निकाल कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद रेफरल अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि युवक शुक्रवार की रात रक्षाबंधन को लेकर बाजार कर घर लौट रहा था. वहीं थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.
सबमर्सिबल चोरी
जहानाबाद सदर. गंधार गांव में शुक्रवार की रात किसान वीरेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा एवं गुड्डू शर्मा के खेत में बोरिंग में लगा हुआ सबमर्सिबल को चोरों ने चुरा लिया. चोरी की इस घटना के बाद तीनों किसानों का होश उड़ा हुआ है. तीनों किसानों ने घोसी थाना में सबमर्सिबल चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
