Jehanabad : नहर में डूबने से युवक की गयी जान

पुराकोठी गांव में सोमवार को अमरा रजवाहा में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी.

By MINTU KUMAR | August 11, 2025 10:58 PM

कलेर. पुराकोठी गांव में सोमवार को अमरा रजवाहा में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा कोठी गांव के गणेश राम सुबह शौच के लिए नहर किनारे गया हुआ था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर पड़ा. गहरे पानी में गिरने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

किशुनपुर से नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद

काको. भेलावर ओपी की पुलिस ने किशुनपुर गांव के समीप से एक गूंगी नाबालिग को बरामद किया है. इस संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाबालिग भटक कर गांव में इधर-उधर घूम रही थी. ज़ब लोगों ने उससे उसकी जानकारी हासिल करनी चाही तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ रही. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां सूचना पाकर पहुंची भेलावर ओपी की पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने का प्रयास की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है