Jehanabad : आहर में डूबने से युवक की गयी जान

स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्था जलमन आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.

By MINTU KUMAR | November 23, 2025 10:23 PM

कुर्था

. स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्था जलमन आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी स्वर्गीय लोभि दास के 30 वर्षीय पुत्र गोरख दास शनिवार की देर रात कुर्था बाजार से जलमन मार्ग होते हुए अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जलमन आहर के समीप उनका पैर फिसल गया और वे पानी में डूब गये. रात में घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो गये. सुबह ग्रामीणों को आहर के किनारे एक गमछा और चप्पल दिखाई दी, जिसकी पहचान परिजनों ने गोरख दास की वस्तुओं के रूप में की. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष समीर कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल, अरवल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है