Jehanabad : सरता गांव में पइन में डूबने से युवक की गयी जान

परसबिगहा थाना क्षेत्र के सरता गांव स्थित पइन में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.

By MINTU KUMAR | October 29, 2025 10:27 PM

रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के सरता गांव स्थित पइन में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सरता गांव निवासी सहजा बिंद का पुत्र मनोज कुमार (18 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बीते देर शाम अपने घर से शौच के लिए गांव से दक्षिण पइन पर गया था लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों में खलबली मच गयी और परिजन उसे ढूंढने के लिए गांव की ओर निकले लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद उसका कहीं अता-पता नहीं चल सका. हालांकि परिजन सुबह में भी खोजबीन करते-करते पइन की ओर आये, तो देखा कि पइन में शव उपला रहा है. इसके बाद ग्रामीण जुटे और शव को पइन से बाहर निकाला, तब उसकी पहचान सहजा बिंद के पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गयी. इसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है