Jehanabad : राखी बांधने जा रही महिला की हादसे में मौत
बाइक दुर्घटना में राखी बांधने जा रही एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला रतनी फरीदपुर प्रखंड के उचिटा गांव की रहने वाली गीता देवी (45 वर्ष) बतायी जाती है, जो अपने परिजन के साथ बाइक से अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रही थी.
जहानाबाद. बाइक दुर्घटना में राखी बांधने जा रही एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला रतनी फरीदपुर प्रखंड के उचिटा गांव की रहने वाली गीता देवी (45 वर्ष) बतायी जाती है, जो अपने परिजन के साथ बाइक से अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रही थी. इसी बीच कुर्था के सचई के पास उनकी बाइक एक ऑटो से टकरा गयी. इस दुर्घटना में महिला बाइक से नीचे सड़क पर गिर गयी और उसे गंभीर चोटें लगीं. उसका इलाज पहले स्थानीय स्तर पर कराया गया किंतु स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने उसे जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों में चीत्कार मच गयी. सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि वह भाई को राखी बांधने जा रही थी लेकिन उसके पहले ही दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
