Jehanabad : करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत

नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार काली मंदिर के समीप कचरा बीनने के दौरान एक किशोर को करेंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर का रहने वाला कमलेश दास का पुत्र तरुण कुमार (15 वर्ष) बताया जाता है.

By MINTU KUMAR | July 7, 2025 10:47 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार काली मंदिर के समीप कचरा बीनने के दौरान एक किशोर को करेंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर का रहने वाला कमलेश दास का पुत्र तरुण कुमार (15 वर्ष) बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तरुण सोमवार को कचरा चुनने के लिए राजाबाजार काली मंदिर वाली गली में गया था. इसी दौरान कचरा चुनने के क्रम में करेंट के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गयी. करेंट लगने के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्लेटफाॅर्म नंबर एक के आउटर सिग्नल के समीप मिला बुजुर्ग महिला का शव

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक के आउटर सिग्नल के समीप झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान नहीं हुई है. जीआरपी द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है ताकि उसकी पहचान कराई जा सके. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा है. सूचना मिलने के बाद जीआरपी के जवान मौके पर गए तथा शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव के पास से एक झोला मिला है जिसमें एक बोतल पानी तथा सत्तू था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है