Jehanabad : बीबीपुर गांव की पानी फैक्ट्री में करेंट लगने से किशोर की मौत

बीबीपुर गांव स्थित पानी फैक्ट्री में काम करने वाले एक 15 वर्षीय किशोर की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान काको गांव निवासी भूषण मिस्त्री के पुत्र शैलेश कुमार के रूप में हुई है.

By MINTU KUMAR | August 18, 2025 10:32 PM

काको . बीबीपुर गांव स्थित पानी फैक्ट्री में काम करने वाले एक 15 वर्षीय किशोर की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान काको गांव निवासी भूषण मिस्त्री के पुत्र शैलेश कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शैलेश बीबीपुर गांव स्थित पानी फैक्ट्री में काम करता था. सोमवार की सुबह फैक्ट्री में शॉर्टसर्किट होने से वह करेंट की चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल उसे बिजली से अलग कर इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन दौड़े-दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत की खबर पाकर दहाड़ मारकर रोने लगे. वहीं मामले में मृतक के पिता भूषण मिस्त्री ने फैक्ट्री मालिक पर उसकी हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि अगर उनके बेटे को करेंट लगी थी तो उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गयी तथा तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची काको थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया. मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक किसी व्यक्ति के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है